Ind Vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड के इस कमजोर बल्लेबाजी क्रम से भारत को हराना मश्किल
विराट कोहली और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

लंदन: इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का कहना है कि इंग्लैंड के ऐसे कमजोर बल्लेबाजी क्रम के साथ भारत (India) को अगस्त-सितंबर (August-September) में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में हराना कठिन होगा. भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी जहां कीवी टीम ने इंग्लिश टीम को 1-0 से हराया था. WTC Final 2021: हार के बाद टीम इंडिया के बारे में हो रही ये चर्चा भारतीय फैंस को झकझोर कर रख देगी

वॉन ने फोक्स क्रिकेट से कहा, "इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम कमजोर है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स वापस आएं तो टीम में सुधार हो सकता है. लेकिन इस बल्लेबाजी क्रम को बदले बिना और यह समझे बिना कि अच्छे गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर कैसे खड़ा करना है, मुझे नहीं लगता कि यह टिक सकेंगे."

उन्होंने कहा, "इस बल्लेबाजी क्रम के साथ भारत को हराना कठिन होगा. मैं इसे तब तक नहीं समझ सकता जब तक इंग्लैंड एक या दो परिवर्तन ना करे."

वॉन ने साथ ही कहा कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में हराना भी मुश्किल होगा. वॉन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे.

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि डेविड मलान नंबर-3 पर खेलें. हालांकि वह इतने प्रसिद्ध नहीं है लेकिन अगर वह स्कोर करने लगे तो बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं. उनके पास अनुभव भी है और वह पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में खेले थे."