IND vs ENG Test Series 2024: टीम इंडिया और इंग्लैंड सीरीज में बने ये महारिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुआ ऐसा बड़ा कारनामा
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में 4-1 से सीरीज सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. जबकि टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हार गई थी. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और सीरीज जीत ली.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) पर 4-1 से कब्जा जमाया हैं. इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुममन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेली और फिर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को मैच से दूर कर दिया. Most Sixes In ICC World Test Championship History: इन बल्लेबाजों ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में मचाया कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में 4-1 से सीरीज सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. जबकि टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हार गई थी. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और सीरीज जीत ली. टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को खेला गया था और इसका आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च को समाप्त हुआ. ये सीरीज करीब डेढ़ महीने चली. इस सीरीज के दौरान के पांच बड़े रिकॉर्ड भी बने.
सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. आर अश्विन ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 26 विकेट हासिल किए. आर अश्विन दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शानदार प्रदर्शन के दम पर ही आर अश्विन टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में आर अश्विन ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 36 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं अनिल कुंबले ने 35 बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल हासिल किया है.
जेम्स एंडरसन ने पूरे किए 700 टेस्ट विकेट
टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के 700 टेस्ट विकेट पूरे किए. जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन से पहले ये अनोखा कारनामा मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) ऐसा कर चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल भी जीत लिया हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने तीसरे टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 12 छक्के जड़े. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम भी टेस्ट मैच की एक पारी में 12 छक्के लगा चुके हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने हारे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
इंग्लैंड को टीम इंडिया के खिलाफ लगातार चार मुकाबले गवांने पड़े. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीम बन गई. इंग्लैंड ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 35 टेस्ट मैच हारे हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 32 टेस्ट मैच हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले हारने के मामले में दूसरे नंबर पर है.
टीम इंडिया ने पहली बार किया ऐसा
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया हैं. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में वापसी की और लगातार चार मैच जीत लिए. रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज 4-1 से अपने नाम की हो. टीम इंडिया के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज जीती है. ये अनोखा कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ऐसा किया है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने एक बार किया है.