IND vs ENG Test Series 2024: टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाजों ने बरपाया हैं कहर, जड़े सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप-5 की लिस्ट
टॉप-5 की इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी शामिल हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन और केविन पीटरसन ने 6-6 शतक जमाए हैं. यह दोनों घाकड़ बल्लेबाज सयुंक्त रुप से पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं.
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी. IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हैदराबाद में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड; आकंड़ो पर एक नजर
इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक
जो रूट: इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पहले पायदान पर हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है. टीम इंडिया के खिलाफजो रूट ने 9 टेस्ट शतक जमाए हैं. जो रूट ने 25 मुकाबलों की 45 पारियों में यह शानदार आंकड़ा हासिल किया है.
राहुल द्रविड़: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ दूसरे पायदान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में कुल 7 शतक ठोके हैं. राहुल द्रविड़ ने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 7 शतक बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व डिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 7 बार शतक बनाए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैच खेले हैं.
एलिएस्टर कुक: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिएस्टर कुक भी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बराबर हैं. एलिएस्टर कुक ने टीम इंडिया के खिलाफ 30 टेस्ट की 54 पारियों में 7 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिएस्टर कुक इस मामले में चौथे पायदान पर हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन और केविन पीटरसन: टॉप-5 की इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी शामिल हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन और केविन पीटरसन ने 6-6 शतक जमाए हैं. यह दोनों घाकड़ बल्लेबाज सयुंक्त रुप से पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.