मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू कर दी हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. IND vs ENG Test Series 2024: पहले टेस्ट मैच के लिए शुरू हो गई है टिकट की बिक्री, कैसे और कहां से कर पाएंगे बुक; जानें प्राइस समेत सभी डिटेल
हैदराबाद में ऐसा रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैदराबाद के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मैदान पर आर अश्विन ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 16.08 की शानदार औसत से 27 विकेट चटकाए हैं. आर अश्विन ने यहां 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. इस मैदान पर आर अश्विन 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं. आर अश्विन के बाद यहां सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए हैं. इस मैदान पर जडेजा ने 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत में आर अश्विन ने लिए हैं 300 से ज्यादा विकेट
भारत में आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. आर अश्विन ने 55 मैच खेले हैं और इसकी 107 पारियों में 20.87 की औसत से 337 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने यहां 26 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. आर अश्विन से ज्यादा विकेट भारत में केवल अनिल कुंबले (350) ने लिए हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह (265) और चौथे स्थान पर कपिल देव (219) हैं. रवींद्र जडेजा के नाम भारत में 194 विकेट है.
इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया गेंदबाज आर अश्विन ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. आर अश्विन ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 28.59 की औसत से 88 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.
आर अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर
बता दें कि आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. आर अश्विन ने 95 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 179 पारियों में 23.69 की औसत से 490 विकेट लिए हैं. आर अश्विन 34 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं. 24 बार आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.