IND vs ENG Test Series 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद भारतीय टीम (Team India) अगले महीनें इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ घरेलू मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट श्रृंखला में देश के कई अनुभवी खिलाड़ी वापसी करेंगे. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को दुबारा टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना है. ऐसे में बात करें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को दोबारा मौका मिल सकता है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur):
महाराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट श्रृंखला में एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. ठाकुर ने ब्रिस्बेन टेस्ट में देश के लिए बल्ले एवं गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में नाजुक परिस्थितियों में जहां 68 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं देश के लिए सर्वाधिक सात विकेट भी चटकाए. ऐसे में ठाकुर घरेलु टेस्ट सीरीज में एक बार फिर जगह बनाने के काफी करीब दिखाई दे रहे हैं.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):
हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट श्रृंखला में उन्हें चुना जा सकता है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल तीन मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill):
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में चयनकर्ताओं की पहली पसंद मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में शॉ के फ्लॉप होने के बाद गिल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है. गिल ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए तीन मुकाबलों में कुल दो अर्धशतक के बदौलत 259 रन बनाए. ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शर्मा के साथ गिल ही भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे.
वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar):
देश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर अपने सटीक गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं लेकिन उन्होंने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में जिस धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया उन्हें क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. सुन्दर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दुबारा मौका मिलने की प्रबल संभावना है.
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जानें वाले टेस्ट सीरीज का नाम एंथनी डि मेल्लो ट्रॉफी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच चेन्नई, तीसरा 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच अहमदाबाद और आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला डे-नाइट होगा.