नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. इसी बीच पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो रही है. इसी बीच बल्ल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो में वे नेट्स में बल्लेबाजी कर पसीना बहाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेट्स में बल्लेबाजी का वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है 'Back to Training'. इस सीरीज में कोहली की वापसी हो गई है. विराट ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट के बाद पैटरनिटी छुट्टी पर गए थे. ऐसे में कोहली से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. यह भी पढ़ें-India vs England Test Series: चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया ने हमेशा किया है विपक्षी टीम का शिकार, पढ़े इस मैदान के रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे ने नेट्स में बल्लेबाजी कर बहाया पसीना, देखें वीडियो-
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी, तीसरा 24 से 28 फरवरी, जबकि अंतिम टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और अहमदाबाद दोनों ही जगह दो-दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे.
अजिंक्य रहाणे ने नेट्स में बल्लेबाजी कर बहाया पसीना, देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी, तीसरा 24 से 28 फरवरी, जबकि अंतिम टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और अहमदाबाद दोनों ही जगह दो-दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे.