IND vs ENG: ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल (Video)

बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉम सिब्ली और कप्तान जो रूट ने टीम को संकट से निकाला. दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी हो चुकी थी, टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी. तभी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 46वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तो बॉल डॉम सिब्ली के बैट के अंदरूनी भाग से टकराकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में बेहरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया है. चौथे दिन ऋषभ पंत ने ऐसा कैच लपका कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. विकेट के पीछे उन्होंने कुल 7 शिकार किए.  Eng vs Ind 1st Test Day 1: नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉम सिब्ली और कप्तान जो रूट ने टीम को संकट से निकाला. दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी हो चुकी थी, टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी. तभी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 46वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तो बॉल डॉम सिब्ली के बैट के अंदरूनी भाग से टकराकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. पंत ने शानदार डाइव लगाकर इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका दिया.

ऋषभ पंत के हैरतअंगेज कैच ने लोगों का दिल जीत लिया. इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. चौथे दिन जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की तथा पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

दूसरी पारी में इंग्लैंड 303 रन ही बना पाया जिससे भारत को 209 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए. भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 52 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 157 रन दूर है.

Share Now

\