Ind vs Eng ODI Series 2021: इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलना चाहिए था मौका

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला के समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से 28 मार्च के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी. आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में दी गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

India vs England ODI Series 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला के समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से 28 मार्च के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी. आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में दी गई है. वहीं प्रमुख विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना गया है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल और केएल राहुल टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. बात करें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में किन दो खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी टीम के लिए आठ पारियों में 165.40 की एवरेज से 827 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और एक अर्धशतक भी निकला. विजय हजारे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 227 रन रहा. इसके अलावा खास बात यह रही कि उनकी बल्लेबाजी में भी सुधार नजर आया. ऐसे में शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलना चाहिए था.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th T20I 2021: चौथे T20I मुकाबले में सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड, यहां पढ़ें सब एक नजर में

नवदीप सैनी (Navdeep Saini):

भारतीय टीम के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में चुना तो गया है लेकिन उन्हें अबतक मैदान में एक बार भी उतरने का मौका नहीं मिला है. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था जहां उन्होंने उम्दा गेंदबाजी भी की थी. ऐसे में उन्हें बिना मौका दिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना सही नहीं लगता है. सैनी ने देश के लिए सात वनडे मैच खेलते हुए सात पारियों में छह विकेट चटकाए हैं.

वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

Share Now

\