लंदन: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला जा रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 364 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और वह अभी 245 रन पीछे है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शानदार गेंदबाजी की. ENG vs IND 2nd Test 2021: लॉर्ड्स टेस्ट में कहर बरपाने के बाद James Anderson ने कहा- ऐसा लगता है लार्ड्स पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं
बता दें कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 18 साल पहले जिंबाब्वे के खिलाफ 5 विकेट के साथ टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैदान पर जेम्स एंडरसन ने 31वीं बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए. एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स मैदान में 7वीं बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए. पांच विकेट लेने के बाद एंडरसन ने कहा कि वह इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं.
पहले दिन एंडरसन ने रोहित शर्मा (83) को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई और फिर चेतेश्वर पुजारा (9) को भी पवेलियन भेजा. दूसरे दिन एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे (1), इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) की पारियों का अंत किया जिससे पहले दिन के खेल के बाद तीन विकेट पर 276 रन बनाने वाला भारत 364 रन पर आउट हो गया. एंडरसन ने लार्ड्स पर भारत के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रन की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (11) और टीम में वापसी कर रहे हसीब हमीद (00) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर 15 ओवर के भीतर दो विकेट पर 23 रन हो गया. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं और इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने अपना अर्धशतक (58) पूरा कर लिया हैं. रूट के साथ जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.