IND vs ENG: केएल राहुल ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, आज तोड़ सकते हैं सौरव गांगुली का ये खास रिकॉर्ड
केएल राहुल और विराट कोहली (Photo Credits: BCCI)

लंदन: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी केएल राहुल (KL Rahul) 248 गेंद में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 22 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं.  ENG vs IND 2nd Test Day 1: लॉर्ड्स में KL Rahul और Rohit Sharma का धमाका, पहले दिन ही बनें ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि आज केएल राहुल के पास लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचने का मौका है. राहुल के पास अब लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है. इस लिस्ट में राहुल चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे वीनू मांकड़ (184) है. दिलीप वेंगसरकर (157) दूसरे नंबर पर हैं और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (131) इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर हैं.

राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े.

केएल राहुल इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाने वाले 10वें भारतीय हैं. सौरव गांगुली, गुंडप्पा विश्वनाथ, वीनू माकंड़, दिलीप वेंगसकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री अजिंक्य रहाणे और अजित आगरकर भी यहां शतक लगा चुके हैं. केएल राहुल ने अपने कॅरियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक है. केएल राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (83), चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान विराट कोहली (42) हैं. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट मिला है. एंडरसन ने जहां रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. वहीं रॉबिन्सन ने कैप्टन कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.