नई दिल्ली, 2 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड (India Vs England) क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले से पहले देश के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अवकाश लेने का फैसला लिया है.
खबरों की मानें तो बुमराह केवल चौथे टेस्ट मैच में ही नहीं आगामी T20 और वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बुमराह की शादी कब हो रही है फिलहाल तारीख का पता नहीं चल पाया है. इस स्टार खिलाड़ी की शादी में कोरोना की वजह से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. वहीं बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में बायो-बबल में है तो टीम का कोई मेंबर भी इस शादी समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
Ind vs Eng: Bumrah has taken leave to prepare for marriage
Read @ANI Story | https://t.co/HoCS8Oi3CZ pic.twitter.com/0fcRbGpMj7
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2021
बात करें जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 19 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 22.1 की एवरेज से 83 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 67 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 67 पारियों में 25.3 की एवरेज से 108 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनके नाम पांच बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने 50 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 49 पारियों में 59 विकेट लिए हैं.