IND vs ENG, ICC CWC 2019: ट्विटर यूजर्स ने मैच के दौरान स्टेडियम में शशि थरूर को ढूंढ निकाला, ये तस्वीर हुई वायरल
मैच के दौरान ट्विटर यूजर्स ने शशि थरूर को किया स्पॉट (Photo Credits: Twitter)

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच विश्व कप 2019 (World  का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  भारतीय टीम को 338 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. लक्ष्य का  पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही.केएल राहुल शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला.

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स काफी एक्टिव रहे. भले ही वो रविंद्र जड़ेजा का लाजवाब कैच हो या फिर के एल राहुल का शून्य पर आउट होना , ट्विटर पर मैच की हर घटना की चर्चा हो रही है. इसके अलावा ट्विटर यूजर्स  ने मैच के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी ढूंढ निकला. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शशि थरूर एक लड़की से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का तीसरा शतक, दूसरे ओवर में मिला था जीवनदान

आपको बता दें कि शशि थरूर को इससे पहले भी भारत के एक मैच के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. उस दौरान भी उनकी  तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.