IND vs ENG, ICC CWC 2019: इंग्लैंड ने भारत को दी शिकस्त, सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी और जाधव की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
विश्व कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एम एस धोनी की धीमी पारी की आलोचना कर रहे है. साथ ही वे केदार जाधव को भी टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को 31 रनों से मात दी. 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही. केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने 109 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली और कोहली ने 76 गेंदों पर 66 रन बनाए. साथ ही ऋषभ पंत ने 32 और हार्दिक पांड्या ने 45 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद भारत मैच जीतने में नाकामयाब रहा.
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एम एस धोनी की धीमी पारी की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही वे केदार जाधव को भी टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
आपको बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जॉनी बेयरस्टो ने 109 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली और जेसन रॉय ने 66 रन बनाए. इसके बाद बेन स्टोक्स ने भी अंत में 54 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5, कुलदीप यादव ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.