मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को 95 रन की बढ़त हासिल करने में अहम रोल अदा किया. Eng vs Ind 1st Test Day 1: नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड
केएल राहुल के शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. जहीर खान ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ से की है. केएल राहुल ने द्रविड़ की तरह टीम इंडिया में अलग-अलग रोल अदा किया है. केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा.
KL Rahul is only the fourth Indian opener to score two 80+ scores in England this century.
The list also includes:
Rahul Dravid
Virender Sehwag
Murali Vijay#ENGVIND pic.twitter.com/o8tkW8aeCd
— Wisden India (@WisdenIndia) August 6, 2021
जहीर खान ने कहा कि द्रविड़ ने जरुरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई और केएल राहुल ने भी ऐसा ही किया है, इसमें बैंगलोर कनेक्शन है या फिर नाम की समानता है लेकिन वो भी काफी टैलेंटेड हैं. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया हैं. इस सीरीज में केएल राहुल को लेकर बहुत ही बातें होंगी. जिस तरह से उन्होंने मौके का पूरा उपयोग किया है, जिस तहर से उन्होंने बल्लेबाजी की है और कवर ड्राइव लगाई है, वो तारीफ के हकदार हैं.
He said he wanted to go out there and do the job for his team and @klrahul11 has done exactly that.
Here’s a recap of the interview with the versatile batsman conducted before the first Test.
📽️📽️ https://t.co/rh0ynzto71 #ENGvIND #TeamIndia pic.twitter.com/jgjVL1fMh5
— BCCI (@BCCI) August 6, 2021
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2090) ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (2043), एम एल जयसिम्हा (2056), कृष्णम्माचारी श्रीकांत (2062) और चेतन चौहान (2084) को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 25 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 38 गेंद में दो चौके की मदद से 11 और डोम सिबली 33 गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद हैं.