मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की टीम कप्तान जो रूट (Joe Root) और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) पर निर्भर थीं. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम
पहली पारी की बात करें तो कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 180 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. रूट के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (57) ने अर्धशतक जमाया. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों ने अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जो रूट (33) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टीक सका.
गेंदबाजी में इंग्लैंड की पूरी टीम जेम्स एंडरसन पर निर्भर थीं. जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी पारी में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया.
लॉर्ड्स में मिली इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर भड़के हैं. जो रूट ने कहा कि बुमराह और शमी की साझेदारी ने मैच को बदल दिया. मोहम्मद शमी को उनके अंदाज में खेलते हुए देखना उत्साहजनक था. हम पहले भी इस हालात में फंस चुके हैं और इससे निकलना भी जानते हैं. हम सबक सीखकर अगली बार और बेहतर वापसी करेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चारविकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट मिला. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (56) और जसप्रीत बुमराह (34) ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया.
इस सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.