IND vs ENG: इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने सिराज की जमकर तारीफ की और कहा कि वो टीम इंडिया के पेस अटैक के ड्यूरासेल बैट्री की तरह हैं. जब भी कप्तान विराट कोहली ने उनको गेंद थमाई हैं तो वो अपनी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ गेंदबाजी करते नजर आए.

मोहम्मद सिराज - प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का महामुकाबला जारी है. लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त दी. अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट पर हैं. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के तेह गेंदबाजों ने जबजस्त प्रदर्शन किया था. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने सिराज की जमकर तारीफ की और कहा कि वो टीम इंडिया के पेस अटैक के ड्यूरासेल बैट्री की तरह हैं. जब भी कप्तान विराट कोहली ने उनको गेंद थमाई हैं तो वो अपनी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ गेंदबाजी करते नजर आए. स्टीव हार्मिसन ने कहा कि मोहम्मद सिराज ड्यूरासेल बैटरी हैं. मैं पहली से आखिरी गेंद तक बात कर रहा हूं वो एकदम जोश में नजर आ रहे थे. फिटनेस ट्रेनर मैं चाहता हूं कि सीरीज के आखिरी मुकाबले तक वो इसी तरह की गेंदबाजी करते रहे. सिराज एक शानदार गेंदबाज हैं.

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया. इस टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए. भारत की ऐतिहासिक जीत में उनकी शानदार गेंदबाजी का काफी बड़ा योगदान था.

बता दें इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में भी टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर 

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

\