रविवार को पूरा पाकिस्तान करेगा भारत के लिए दुआ, ये है वजह

रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा. पूरा पाकिस्तान चाहेगा कि यह मुकाबला टीम इंडिया जीते ताकि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो और पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिले. इंग्लैंड के पास 8 तो पाकिस्तान के पास 7 अंक है. अगर इंग्लैंड अपने अगले 2 में से एक मैच हारता है और पाकिस्तान अगले दोनों मैच जीतता है तो उनके पास सेमीफाइनल में जाने का मौका है.

पाकिस्तान टीम के फैन मशहूर चाचा अबदुल जलील पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए (Photo: Getty)

India vs England: ICC विश्व कप बेहद दिलचस्प हो गया है. पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मगर अगली 3 टीम अभी तक फिक्स नहीं हुई है. हालांकि, न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा चांस है. मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 12 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर है. दूसरे नम्बर पर न्यूजीलैंड (11 अंक), तीसरे पर भारत (9 अंक) और चौथे पर इंग्लैंड (8 अंक) के साथ बनी हुई हैं.

बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. यह न्यूजीलैंड की इस विश्व कप की पहली हार है. कीवी टीम ने टॉस जीतकर किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से दी करारी शिकस्त, शमी ने एक बार फिर बरपाया कहर

बहरहाल, इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार है. हालांकि उनकी राह आसान नहीं है. पाकिस्तान को अपने आने वाले दो मैचों को जीतना होगा. पाकिस्तान के पास 7 पॉइंट हैं. अगर वह अगले 2 मैच जीतती है तो उसके पास 11 पॉइंट हो जाएंगे. इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह इंग्लैंड की हार पर भी निर्भर है.

अगर इंग्लिश टीम अपने अगले 2 में से 1 मैच भी हारती है तो पाकिस्तान क्वालीफाई कर सकता है. इंग्लैंड के अगले 2 मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के साथ है. दोनों मुकाबले कड़े हैं. रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच होगा और पूरा पाकिस्तान चाहेगा कि इस मैच को विराट के वीर ही जीते. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने खुद ये बात ट्वीट भी की है. (यह उनका अकाउंट है इसकी पुष्टि नहीं है)

बता दें कि वैसे पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. बांग्लादेश के पास भी 7 पॉइंट है और 2 मुकाबले बाकी हैं. श्रीलंका के पास 6 अंक है और उसके 3 मुकाबले बाकी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\