IND vs ENG: सीरीज शुरू होने से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया, कहीं ये बातें
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दो साल से टेस्ट नहीं खेला है. राहुल को इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. पिछले दिनों उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी भी खेली थी. बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो में केएल राहुल ने कहा कि प्रैक्टिम गेम के दौरान सफेद कपड़ों में दोबारा खेलकर उन्हें काफी अच्छा लगा.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होगा. टीम इंडिया ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अपना फेवरेट बताया हैं और वो इसे काफी ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दो साल से टेस्ट नहीं खेला है. राहुल को इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. पिछले दिनों उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी भी खेली थी. बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो में केएल राहुल ने कहा कि प्रैक्टिम गेम के दौरान सफेद कपड़ों में दोबारा खेलकर उन्हें काफी अच्छा लगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले रन बनाने पर वो काफी खुश हैं.
केएल राहुल ने कहा कि अपनी कमियों को दूर करने के लिए मैंने काफी प्रयास किया हैं. जब मुझे 2018 में टीम से ड्रॉप किया गया था, तो मुझे वापस जाना पड़ा और कोच के साथ चर्चा करनी पड़ी. वीडियो देखकर ये पता लगता था कि मैं कहां गलत कर रहा हूं और उसे ठीक करने के प्रयास किए. केएल राहुल ने कहा कि 2018 का ओवल टेस्ट मैच उनके दिल के काफी करीब है
केएल राहुल ने अंतिम टेस्ट शतक इंग्लैंड में ही 2018 में लगाया था. इसके बाद अगली 12 पारियों में वे सिर्फ 195 रन बना सके और 44 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. भारत के लिए इंग्लैंड का दाैरा हमेशा कठिन रहा है. टीम यहां अब तक सिर्फ 7 टेस्ट जीत सकी है. 2018 में भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.