IND vs ENG: इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड भेज सकती है बीसीसीआई, बड़ी जानकारी आई सामने

बता दें कि बीसीसीआई भुवनेश्वर कुमार सहित तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकता है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. पहले बीसीसीआई ने गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था.

india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट की वजह से मुश्किलों में घिरी दिख रही है. शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका (Sri Lanka) में वनडे (ODI) और टी20 (T20) सीरीज खेल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है. IND vs ENG: भारत को लगा तगड़ा झटका, शुभमन गिल और आवेश खान के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

बता दें कि बीसीसीआई भुवनेश्वर कुमार सहित तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकता है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. पहले बीसीसीआई ने गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था. आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में एक बार फिर से खेलने की इच्छा जताई थी. भुवनेश्वर ने भारत के लिए पिछला टेस्ट 2018 में खेला था. तब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में उतरे थे. उस मुकाबले में भुवनेश्वर ने 8 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट में 63 विकेट ले चुके हैं.

इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई 24 सदस्यीय भारतीय टीम में से तीन खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके हैं. स्विंग करने वाले गेंदबाजों के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार उसी कैटेगरी में आते हैं, जिसमें जेम्स एंडरसन हैं. वह उस तरह के गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर के आने से कप्तान विराट कोहली को काफी राहत मिलेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\