IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़े पूरी खबर
टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credits ANI)

लंदन: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच के बाद जब टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की तब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ नोक-झोंक हुई जिसका कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन उन्होंने जो कहा वो गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक रहा. ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) जो मैन ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने मैच के बाद इसका खुलासा किया. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन पार्टनरशिप के लिए Sachin Tendulkar ने शमी-बुमराह की प्रशंसा की

इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के हल्की झड़प हुई, जो खेल के पांचवें दिन की शुरूआत में तीखी नोक झोंक में बदल गई.

बाद में जब बुमराह बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुमराह का बाउंसर से स्वागत किया और बीच-बीच में वुड को बुमराह के साथ बात करते हुए भी देखा गया. बात इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा.

राहुल ने कहा, "हमें पता था कि लंच के बाद पारी घोषित होगी और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक थे. इन सभी को पता था कि इन्हें 10-12 ओवर तक गेंदबाजी करनी है."

उन्होंने कहा, "बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी अच्छी थी और जब आपके गेंदबाज इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो इससे ऊर्जा मिलती है. गेंदबाज विपक्षी टीम के विकेट चटकाने के लिए तैयार थे."

राहुल ने कहा, "हमें पता था कि पिच में उतार-चढ़ाव होगा और ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते हैं. यहां आकर ऐसा प्रदर्शन करना काफी विशेष रहा."

राहुल ने बुमराह के साथ एंडरसन और जोस बटलर की नोक-झोंक को लेकर कहा, "अगर मैं इसे व्यक्तिगत रूप से देखूं तो मैदान पर यह साफ दिख रहा था कि कैसे दोनों टीमें मैच को जीतने का पूरा प्रयास कर रही थी और कोई भी टीम मैच को जीतने के लिए ही खेलती है."

उन्होंने कहा, "अगर हमें कुछ कहा जाता है तो हम एक टीम के रूप में उसका जवाब देने में शर्माते नहीं. अगर कोई हमारे एक खिलाड़ी को कुछ कहता है तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम को कह रहे हैं."

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रनों से हरा दिया. अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.