IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
टीम इंडिया ने पहले बल्लबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 391 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 298/8 के स्कोर पर घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई थी.
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में टीम इंडिया (Team India) ने 151 रन जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) (56) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (34) ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया. Ind vs Eng 2021: KL Rahul ने खोला राज, बताया अचानक कैसे इतनी आक्रामक हो गई भारतीय टीम, खिलाड़ियों की एकता का किस्सा आपको भी कर देगा भावुक
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि टीम इंडिया के लिए शानदार जीत. क्या चरित्र और साहस टीम ने दिखाया. हर किसी ने यह करके दिखाया. इतने करीब से मैच देखने में अच्छा लगा. गांगुली खुद भी लॉर्ड्स मैदान पर इस मैच देखने के लिए उपस्थित थे.
टीम इंडिया ने पहले बल्लबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 391 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 298/8 के स्कोर पर घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई थी.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चारविकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट मिला.
विराट कोहली ने सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ा
विदेशी सरजमीं पर टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉस हारने के बाद कप्तान कोहली ने 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ली हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने टॉस हारकर विदेशी धरती पर 5 टेस्ट मैच जीते हैं. इसके साथ ही, विराट कोहली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बनें हैं.
इस सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.