India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला रहा हैं. जिसके दूसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड अब सिर्फ 115 रन पीछे है और उसकी बल्लेबाजी काफी आक्रामक दिख रही है. टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी, गस एटकिंसन ने खोला पंजा, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
ज़ैक क्रॉली 43 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान ओली पोप 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इंग्लैंड को तेज शुरुआत बेन डकेट ने दी, जिन्होंने 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच किया और आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने गेंदबाजी की. आकाश दीप सबसे सफल रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अब तक विकेट से महरूम हैं.
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही सत्र में युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (2) गस एटकिंसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. इसके बाद राहुल (14), गिल (21), और साईं सुधर्शन (38) ने थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कप्तान शुभमन गिल रन आउट हो गए, जो टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. मिडिल ऑर्डर में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन की संयमित पारी खेली. उन्होंने 109 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से यह स्कोर बनाया. हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. रविंद्र जडेजा (9), ध्रुव जुरेल (19), और वॉशिंगटन सुंदर (26) भी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके.
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की बात करें तो गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 21.4 ओवर में 8 मेडन के साथ सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं जोश टंग ने भी 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि क्रिस वोक्स को 1 सफलता मिली. इंग्लैंड ने इस पारी में गेंदबाज़ी के दौरान बेहतरीन लाइन-लेंथ और अनुशासन का प्रदर्शन किया. भारत की पारी 69.4 ओवर में 224 रन पर सिमटी. पारी के दौरान 38 रन अतिरिक्त के रूप में आए, जिनमें 16 वाइड, 4 नो बॉल, 12 बाई और 6 लेग बाई शामिल थे. इंग्लैंड के लिए यह गेंदबाज़ी प्रदर्शन सीरीज़ में अब तक का सबसे कसा हुआ रहा, जिससे उन्हें निर्णायक टेस्ट में शुरुआती बढ़त मिल गई है.













QuickLY