Ind vs Eng 4th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 117 गेंद में 60 और अक्षर पटेल  34 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के उपर पहली पारी के आधार पर अबतक  89 रनों की बढ़त बनाई है. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन से पहले ग्लेन मैकग्रा ने 949 और वसीम अकरम ने 916 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: Rohit Sharma वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बनें

- रोहित शर्मा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बनें हैं. शर्मा के नाम फिलहाल टेस्‍ट चैंपियनशिप में 1030 रन दर्ज है.

- विराट कोहली पहली पारी में बिना खाता खोले बेन स्टोक्स का शिकार बनें. स्टोक्स ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार आउट किया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार स्टोक्स का शिकार बनें कोहली, यहां पढ़ें अबतक किन खिलाड़ियों को सर्वाधिक बार Ben Stokes ने किया है आउट

- बता दें कि विराट कोहली के क्रिकेट करियर में यह दूसरी बार हुआ है जब वह किसी टेस्ट सीरीज में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इससे पहले उन्हें इस सीरीज में मोईन अली ने बोल्ड किया था. वहीं इस सीरीज से पहले साल 2014 में वह एक ही टेस्ट सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. उस दौरान लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट चटकाया था.

- बतौर कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आज 8वीं बार शून्य पर आउट हुए. इसके साथ ही उन्होंने धोनी के एक अनचाहे रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली अब धोनी के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli को इन गेंदबाजों ने किया है सर्वाधिक बार आउट

- युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने आज 101 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. बता दें कि यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक है.

- ऋषभ पंत के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने आज 60 रन की नाबाद पारी खेली. बता दें यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक है.

यह भी पढ़ें- इन 3 तेज गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं 900 विकेट

बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (49), शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (17), कप्तान विराट कोहली (0), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (27), विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (101) और रविचंद्रन अश्विन (13) हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\