Ind vs Eng 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार स्टोक्स का शिकार बनें कोहली, यहां पढ़ें अबतक किन खिलाड़ियों को सर्वाधिक बार Ben Stokes ने किया है आउट
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कोहली को अपनी शानदार गेंद से विपक्षी टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कोहली को पांच बार आउट किया है.
Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कोहली को अपनी शानदार गेंद से विपक्षी टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कोहली को पांच बार आउट किया है. कोहली के अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में माइकल क्लार्क, फाफ डू प्लेसिस, डीन एल्गर और चेतेश्वर पुजारा को क्रमशः चार-चार बार आउट किया है.
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कोहली दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. चौथे टेस्ट में कोहली स्टोक्स की गुड लेंथ गेंद को पहले खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें जब लगा की गेंद काफी ऊंची उठ रही है तो उन्होंने उसे छोड़ने का फैसला लिया. कोहली गेंद को छोड़ पाते तबतक गेंद उनके दस्तानें को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई. बेन फोक्स ने भी बिना कोई गलती किए इस शानदार कैच को आसानी से पकड़कर कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि विराट कोहली के क्रिकेट करियर में यह दूसरी बार हुआ है जब वह किसी टेस्ट सीरीज में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इससे पहले उन्हें इस सीरीज में मोईन अली ने बोल्ड किया था. वहीं इस सीरीज से पहले साल 2014 में वह एक ही टेस्ट सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. उस दौरान लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट चटकाया था.