Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम इंडिया ने लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 106 गेंद में चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टीम को चौथा झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के रूप में लगा. रहाणे 45 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बनें.
भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन की शुरुवात कल के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने की. चेतेश्वर पुजारा (17) अपने कल के स्कोर में महज दो रन जोड़कर जैक लीच का शिकार बनें. लीच ने पुजारा को एलबीडबल्यू आउट किया. टीम इंडिया पुजारा के विकेट से उबर पाती उससे पहले ही कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. कोहली को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों आउट किया.
इंग्लैंड के लिए अबतक जेम्स एंडरसन ने जहां दो विकेट चटकाए हैं. वहीं बेन स्टोक्स और जैक लीच ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. इससे पहले कल इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 55 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोक्स ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 121 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए.
भारत के लिए पहली पारी में 27 वर्षीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. पटेल ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डोम बेस को अपना शिकार बनाया. पटेल के अलावा टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता प्राप्त की.