Ind vs Eng 4th T20I 2021: सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की विस्फोटक बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. टीम के लिए अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

Ind vs Eng 4th T20I 2021: सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की विस्फोटक बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. टीम के लिए अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. यादव ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए.

सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 12 गेंद में एक चौका और छक्का की मदद से 12, केएल राहुल ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 14, कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंद में एक, युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 23 गेंद में चार चौके की मदद से 30, श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 37, हार्दिक पांड्या ने आठ गेंद में एक छक्का की मदद से 11, शार्दुल ठाकुर ने चार गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 10, वाशिंगटन सुंदर ने दो गेंद में एक चौका की मदद से चार और भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सुझाव, इस नंबर पर मिलना चाहिए KL Rahul को मौका

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. आर्चर ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. आर्चर के अलावा मेहमान टीम के लिए बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और सैम कुरेन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch England vs India, London Test Live Streaming In India: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Shubman Gill New Record: 5वें टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल रचेंगे नया इतिहास? महज रन बनाते हैं तोड़ देंगे डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Will KL Rahul Break Sachin Tendulkar's Record? इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं केएल राहुल, यहां देखें दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के आकंड़ें

Ravindra Jadeja New Record: महज रन बनाने ही रवींद्र जडेजा अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड, इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ देंगे पीछे

\