IND vs ENG 3rd Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लीड्स टेस्ट मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर

आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों ही टीमों में नंबर 4 से लेकर 6 तक के बल्लेबाज टॉप थ्री से ज्यादा रन बनाएंगे. हेडिंग्ले में नई गेंद पर विकेट जल्दी गिरती है. एक से लेकर तीसरे नंबर तक के बल्लेबाजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है और चौथे से लेकर छठे नंबर तक के बल्लेबाज चारों पारियों में अधिक रन बटोर सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा मुकाबला आज से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.  टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में इंग्लैंड को 151 रन से हराते हुए सीरीज (Series) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. भारत ने इस मैदान पर पिछला मुकाबला 2002 में खेला था. Ind vs Eng, 3rd Test Live Streaming: भारत-इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट आज से, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

बता दें कि तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. चोपड़ा ने कहा है कि लीड्स टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों से ज्यादा रन मध्यक्रम के बल्लेबाज बनाएंगे. हेडिंग्ले में शुरू के तीन बल्लेबाजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता हैं.

बता दें कि पिछले दोनों टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों ही टीमों में नंबर 4 से लेकर 6 तक के बल्लेबाज टॉप थ्री से ज्यादा रन बनाएंगे. हेडिंग्ले में नई गेंद पर विकेट जल्दी गिरती है. एक से लेकर तीसरे नंबर तक के बल्लेबाजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है और चौथे से लेकर छठे नंबर तक के बल्लेबाज चारों पारियों में अधिक  रन बटोर सकते हैं.

पिछले दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम की बल्लेबाजी है. सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. कप्तान कोहली, पुजारा और रहाणे के बल्ले से अभी रन नहीं निकले हैं. भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों से रनों की आवश्यकता निश्चित रूप से होगी.

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ सीरीज में आगे चल रही है. लॉर्ड्स में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करना चाहेगी. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट के अलावा अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं.

Share Now

\