Ind vs Eng 3rd Test 2021: तीसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 24 मार्च से 28 मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे एवं चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव की टीम में वापसी हुई है.
Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 24 मार्च से 28 मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा. तीसरे एवं चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हुई है. वहीं महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है. बात करें तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो नाम इस प्रकार हो सकते हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत:
तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ियों ने देश के लिए कुछ मैचों में उम्दा शुरुवात दी है. शर्मा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 161 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में मजबूत नींव रखी. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में गिल का बल्ला खामोश रहा. उम्मीद करते हैं दोनों खिलाड़ियों का बल्ला एक बार फिर गरजेगा और टीम इंडिया को अहमदाबाद में शानदार शुरुवात मिलेगी.
कप्तान विराट कोहली एवं पुजारा समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी:
मध्यक्रम की जिम्मेदारी देश के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी. रहाणे ने टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं उन्होंने रोहित शर्मा का भरपूर साथ देते हुए 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं निचले क्रम में युवा विकेटकीपर खिलाड़ी पंत ने भी हाथ दिखाते हुए टीम के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. ऐसे में टीम इंडिया अहमदाबाद के नवनिर्मित मैदान में अपने इन भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर उतर सकती है.
गेंदबाजी क्रम:
भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मुकाबले में पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हो सकता है. इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के कंधो पर रहेगी. अश्विन ने टीम के लिए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जबकि पटेल ने भी अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट समेत कुल सात विकेट चटकाए थे.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.