Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को महज दूसरे दिन ही 10 विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस शानदार जीत के बाद टीम की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने विकेट के बारे में अपनी भड़ास निकाली है.
केविन पीटरसन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज की स्किल और टेक्निक का टेस्ट होता है. लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता मुझे लगता है की सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया.'
Ek match ke liye aesa wicket theek hai jaha ballebaaz ki skill aur takaneek ka test hota hai . LEKIN main iss tara ka wicket aur nahi dekhna chahta aur mujhe lagta hai ki saare khiladi bhi nahi chahte . Bohut ache , india 🇮🇳 🙏
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 25, 2021
केविन पीटरसन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी पिच की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैच दो दिन में खत्म हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. अगर कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर खेलते तो उनके नाम 1000 और 800 विकेट दर्ज होते. फिर भी अक्षर पटेल और अश्विन को बधाई. इशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई.'
finished in 2 days Not sure if that’s good for test cricket !If @anilkumble1074 and @harbhajan_singh bowled on these kind of wickets they would be sitting on a thousand and 800 ?🤔However congratulations to 🇮🇳 @akshar2026 what a spell! congratulations @ashwinravi99 @ImIshant 💯
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 25, 2021
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन (Michael Vaughan) ने भी पिच के बारे में अपना विचार साझा किया है.
If we are going to see these pitches ... I have an answer to how it could work ... Give the Teams 3 innings !!! 😜😜 #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2021
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है. टीमों को तीन पारियां खेलने के लिये दो.'