Ind vs Eng 3rd T20I 2021: तीसरे T20 मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से लगी रिकॉर्ड की झड़ी, यहां पढ़ें सब एक नजर में
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज अहमदाबाद में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत द्वारा मिले 157 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 10 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
Ind vs Eng 3rd T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत द्वारा मिले 157 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 10 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ने पारी की शुरुआत करते हुए 52 गेंदों में पांच चौके एवं चार छक्के की मदद से 83 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आज फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके साथ ही वह किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आशीष नेहरा और अंबाती रायुडू के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल सीरीज में अब तक दो-दो बार बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: अहमदाबाद में Jos Buttler की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन आज मैदान में उतरते ही इंग्लैंड के लिए 100 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी भी बने हैं. पहले स्थान पर शोएब मलिक (116), दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (109) और तीसरे स्थान पर रॉस टेलर (102) का नाम दर्ज है.
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज 46 गेंद में 77 रन की नाबाद उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि कोहली के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह 27वां अर्धशतक है.
- इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने आज अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 11वां अर्धशतक लगाया. बटलर ने 52 गेंदों में पांच चौके एवं चार छक्के की मदद से 83 रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: पिछली 4 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए KL Rahul, जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
- जोस बटलर ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के सुरेश रैना (1605), वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स (1611), भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1617), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (1644) और वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (1656) को पीछे छोड़ दिया है. बटलर के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 1662 रन दर्ज है.
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर ईश सोढ़ी (69) और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (69) को पीछे छोड़ दिया है. जॉर्डन के नाम T20 क्रिकेट में अब 70 विकेट हो गए हैं.
- इसके अलावा भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम T20 क्रिकेट में अब क्रमशः 62-62 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए यह कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी
बता दें कि भारत के खिलाफ 83 रन की नाबाद विस्फोट अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया है. बटलर ने सूझबूझ के साथ 52 गेंद में यह उम्दा पारी खेली.