IND vs ENG, 3rd ODI Match: तीसरे वनडे में विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में एशिया में सभी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 3rd ODI Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 12 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया हैं. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर थीं. IND Beat ENG, 3rd ODI Match 2025: इंग्लैंड को वाइट वाश करते ही रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 356 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 357 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में महज 214 रन बनाकर सिमट गई.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान 52 रन की पारी खेली. इस बीच विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 4,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं.

एशिया में विराट कोहली ने पूरे किए अपने 16 हजार इंटरनेशनल रन

अहमदाबाद वनडे में विराट कोहली ने 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. इस बीच एशिया में खेलते हुए विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे किए. विराट कोहली ने एशिया में खेलते हुए 340 इंटरनेशनल पारियों में 56.82 की औसत के साथ 16,025 रन बनाए हैं. विराट कोहली एशिया में यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ऐसा अनोखा कारनामा कर चुके थे.

एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 340 पारियां

सचिन तेंदुलकर- 353 पारियां

कुमार संगकारा- 360 पारियां

महेला जयवर्धने- 401 पारियां

विराट कोहली ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली ने अभी तक एशिया में कुल 312 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 16025 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 52 शतक और 79 अर्धशतक निकल चूके हैं.

विराट कोहली के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अभी तक 297 वनडे मुकाबलों में कुल 13963 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 50 शतक निकल चूके हैं. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 109 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 4,000 से अधिक रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 24 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1,397 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1,991 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 648 रन बनाए.