Ind vs Eng 2nd Test: मैच के दौरान म्यूजिक पर थिरके Ravichandran Ashwin, वीडियो आप मिस नही कर सकते
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Twitter)

Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में मिली शानदार जीत में अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में बल्ले से 13 रन और गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी के दौरान तीन महत्वपूर्ण सफलता भी प्राप्त की. दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है.

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन जब मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गेंदबाजी से पहले अपने बांह को झटकते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें वायरल वीडियो में किसी साउथ गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test 2021: जीत के बाद रोहित-विराट का ये वीडियो बरसो तक भारतीय फैंस को रहेगा याद, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाई खुशी

बात करें दूसरे टेस्ट मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 317 रनों से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत द्वारा दिए गए 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी मेहमान टीम दूसरी पारी में 164 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच डे-नाईट है.