Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में इस्तमाल हो रही पिच को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत ने इस 'खराब' कही जाने वाली पिच पर अभी तक 523 से ज्यादा रन बना लिए हैं और अभी भी उनके दो विकेट शेष हैं. इस पर विचार?'
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की आलोचना करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिच कठिन है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह खेलने लायक नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे थे जिसमें इंग्लैंड एक ही दिन में सभी 10 विकेट गंवाकर 134 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
India have now made 523 runs on this so called “bad pitch” and they still have 2 wickets in hand ! Thoughts ?
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 15, 2021
यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test Day 3: Ravichandran Ashwin ने 5 विकेट लेने के बाद जड़ा शानदार शतक, बॉलीवुड भी हुआ खुश
गावस्कर का मानना है कि पिच खेलने लायक है और रोहित के शानदार शतक ने इस बात को सिद्ध किया है. गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर के साथ स्टार स्पोटर्स में चर्चा करते हुए कहा, 'हमने रोहित की 161 रन की पारी को देखा. पिच की आलोचना करना सही नहीं है.'
बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो भारत ने इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं मेहमान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी 434 रनों की जरूरत है. टीम के पास नौ विकेट शेष हैं.