Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में
Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अगर विपक्षी टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) 28 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) को पीछे छोड़ देंगे. विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 121 टेस्ट मैच खेलते हुए 182 पारियों में 50.2 की एवरेज से 8540 रन बनाए हैं. रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 291 रन है.
विव रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी के अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. रिचर्ड्स ने टीम के लिए 103 पारियों में 32 सफलता प्राप्त की है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च कर दो विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 187 वनडे मैच खेलते हुए 167 पारियों में 47.0 की एवरेज से 6721 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 11 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 131 पारियों में 118 विकेट चटकाए हैं.
वहीं बात करें जो रूट के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 101 टेस्ट मैच खेलते हुए 184 पारियों में 50.07 की एवरेज से 8513 रन बना लिए हैं. रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज है. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 90 पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं.