Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत द्वारा मिले 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के होनहार बल्लेबाज डैन लॉरेंस 38 गेंद में 19 और कप्तान जो रूट आठ गेंद में दो रन बनाकर नाबाद हैं. मेहमान टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए अब भी 429 रनों की दरकार है. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड बून को पीछे छोड़ दिया है. बून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 43.6 की एवरेज से 7422 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 7463 रन हो गए हैं.
- विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में 62 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बनें. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह 25वां अर्धशतक है.
- रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 106) ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवां शतक पूरा किया.
- अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 50 प्लस का स्कोर करते हुए शतक लगाया. बता दें टेस्ट क्रिकेट में छठवां मौका है जब उन्होंने एक मैच में पांच या पांच से अधिक विकेट और 50 प्लस का स्कोर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पूर्व किवी खिलाड़ी सर हेडली का बराबरी भी कर लिया है.
- इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी फारूख इंजीनियर को पीछे छोड़ दिया है. इंजीनियर ने टेस्ट क्रिकेट में 2611 रन बनाए हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 2626 हो गए हैं.
- भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोरी बर्न्स, डोम सिबली और जैक लीच हैं. बर्न्स दूसरी पारी में जहां 25 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनें. वहीं डोम सिबली (3) और जैक लीच (0) बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बनें.