Ind vs Eng 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, पंत और अश्विन समेत इन खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर ऑल आउट करते हुए अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं.
Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर ऑल आउट करते हुए अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम ने मेहमान टीम के उपर अबतक कुल 249 रनों की बढ़त बना ली है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 62 गेंद में 25 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 18 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं.
- टीम इंडिया के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत आज पहली पारी में 58 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि पंत के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह छठवां अर्धशतक है.
- अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज एक बार फिर पांच सफलता प्राप्त की. बता दें कि उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 29वीं बार पांच या पांच से अधिक विकेट चटकाए हैं.
- रविचंद्रन अश्विन ने भारत में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. हरभजन ने घरेलू मैदान पर 55 टेस्ट मैच खेलते हुए 265 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन के नाम 45वें मुकाबले में 268 विकेट हो गए हैं.
- इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 329 रनों पर ढेर कर दिया. मेहमान टीम ने इस दौरान एक भी रन अतिरिक्त खर्च नहीं किए. इसके साथ उन्होंने 66 साल पुराने भारतीय रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. भारत ने साल 1955 में पड़ोसी देश पाकिस्तान खिलाफ लाहौर टेस्ट के दौरान एक भी अतिरिक्त रन खर्च नहीं किए थे. इस मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान ने पहली पारी में कुल 328 रन बनाए थे.
- रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी को पीछे छोड़ दिया है. एंटिनी ने टेस्ट क्रिकेट में 390 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 391 विकेट हो गए हैं.
- भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक क्रमशः 302-302 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जवाब नहीं, भारत के 66 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
- इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. बता दें कि ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 36वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए आउट होने वाले एक मात्र खिलाड़ी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. गिल दूसरी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए.