Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के पांच प्रमुख कारण क्या रहे तो वो इस प्रकार हैं-
- भारत के लिए पहली पारी में जहां सभी खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने घुटना टेक रहे थे, वहीं रोहित शर्मा ने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली. शर्मा की इस बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया मेजबान टीम के सामने पहली पारी में 329 रन बनाने में कामयाब रही.
- पहली पारी में एक समय टीम इंडिया 86 रन पर अपने तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन चौथे विकेट के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बीच 162 रन की हुई साझेदारी टीम के लिए संजीवनी साबित हुई. पहली पारी में जहां शर्मा 161 रन बनाकर आउट हुए, वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए.
- टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में पांच एवं दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से इस मुकाबले में कुल 119 रन ठोके. टीम इंडिया की जीत में अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
- गुजरात के 27 वर्षीय स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल सात सफलता प्राप्त की. उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाते हुए मेहमान टीम की बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.
- टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने टीम इंडिया की ढहती बल्लेबाजी क्रम के बीच 62 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. दोनों खिलाडियों के बीच हुई इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया दूसरी पारी में 264 रन बनाने में कामयाब रही.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है. अश्विन इस मुकाबले में कुल आठ विकेट और 119 रन बनाए.