Ind vs Eng 2nd Test 2021: Wasim Jaffer ने Kevin Pietersen की कह कर ले ली, ऐसा किया ट्रोल जिसे आप बरसों नही भूल सकेंगे
इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के लिए दूसरी पारी में 482 रनों के विशाल टारगेट दिया था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रनों पर आलआउट हो गई.
इंग्लैंड (England) और भारत (India) के बीच हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को बुरी तरह से धो डाला. पिछली हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ ये टीम की बड़ी जीत में से एक है. वेल इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के जोश देखते ही बन रहा है. हर कोई टीम इंडिया की इस जीत पर उनकी तारीफ करता दिखाई दिया वहीं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ट्वीट कर टीम इंडिया के जोश को खत्म करने की कोशिश की. उन्होंने टीम के इस जीत को इंग्लैंड की बी टीम पर जीत बताया. लेकिन केविन पीटरसन अपने इस ट्वीट के बाद के बाद कुछ देर बैठ कर मुस्कुरा पाते उससे पहले ही वसीम जफर ने उनकी कह के ले ली.
केविन पीटरसन ने चुटकी लेते हुए हिंदी में ट्वीट करके लिखा कि बधाई हो टीम इंडिया, इंग्लैंड बी को हराने के लिए. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जफर ने अपना मास्टर क्लास खेला. उन्होंने जवाब में लिखा कि केपी को ट्रोल मत करिए. वह सिर्फ मजाकिया बनने की कोशिश कर रहा था. मेरा मतलब है कि बिना साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के इंग्लैंड टीम भला फुल स्ट्रेंथ की हो सकती है क्या?
दरअसल इंग्लैंड की टीम में कई खिलाड़ी विदेशी मुल्क से आते हैं. खुद केविन पीटरसन भी मूल रूप से साउथ अफ्रीका से तालुक रखते हैं. उन्होंने ना केवल इंग्लैंड को कई अहम मैच जिताए हैं बल्कि कप्तानी भी है. आपको बता दे कि इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के लिए दूसरी पारी में 482 रनों के विशाल टारगेट दिया था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रनों पर आलआउट हो गई. इस जीत के बाद सीरीज 1-1से बराबर हो गई है. सीरीज 3 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा जो कि डे नाइट होगा.