
Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला इसके बावजूद वह एक नया कीर्तिमान बनाने में कामयाब रहे. दरअसल कोहली देश के लिए मैदान में उतरते ही टेस्ट क्रिकेट में 150 इनिंग्स खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली से पहले ही इस खास उपलब्धि को पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (329 इनिंग्स), राहुल द्रविड़ (284 इनिंग्स), वीवीएस लक्ष्मण (225 इनिंग्स), सुनील गावस्कर (225 इनिंग्स), सौरव गांगुली (188 इनिंग्स), दिलीप वेंगसरकर (185 इनिंग्स), कपिल देव (184 इनिंग्स), वीरेंद्र सहवाग (178 इनिंग्स), अनिल कुंबले (173 इनिंग्स) और गुंडप्पा विश्वनाथ (155 इनिंग्स) ने हासिल किया था.
Most innings batted by Indian In Test
329 - Sachin
284 - Dravid
225 - Laxman
214 - Gavaskar
188 - Ganguly
185 - Vengsarkar
184 - Kapil Dev
178 - Sehwag
173 - Kumble
155 - Viswanath
150 - Kohli*#INDvENG
— CricBeat (@Cric_beat) February 13, 2021
बता दें कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलते हुए 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं. तेंदुलकर के अलावा देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े को राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) ही पारी कर पाए हैं.
बात करें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 149 पारियों में 53.2 की एवरेज से 7401 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.