Ind Vs Eng 2nd Test 2021: बीच मैदान में पंत के लिए उमड़ा रोहित शर्मा का प्यार, लगाया मजेदार टपली, देखें वीडियो
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम ने पहली पारी में जहां 329 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में महज 134 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स ही भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नजर आए.
Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम ने पहली पारी में जहां 329 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में महज 134 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स ही भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नजर आए. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में 42 रन की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली.
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय खिलाड़ी थोड़ा मस्ती के मूड में भी नजर आए. मैच के दौरान जहां कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दर्शकों के साथ झूमते हुए देखे गए. वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मैदान में हंसी ठिठोली करते हुए देखे गए.
दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुए इसी जबदस्त वाकये का एक वीडियो टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में पंत को रोहित शर्मा प्यार से थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सहवाग ने इसके कैप्शन में लिखा, ' हाहा #पंत #रोहित #टपली.'
बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 122 गेंद में 55 और रविचंद्रन अश्विन 57 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम भारत ने मेहमान टीम इंग्लैंड के उपर अबतक 378 रनों की बढ़त बनाई हुई है.