Ind vs Eng 2nd Test 2021: पहले दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान बनें ये बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं.
Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 56 गेंद में 33 और ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल सात गेंद में पांच रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान पहले दिन कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- गुजरात के अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 302वें खिलाड़ी बन गए हैं.
- विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 150 इनिंग्स खेलने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले ही इस खास उपलब्धि को पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (329 इनिंग्स), राहुल द्रविड़ (284 इनिंग्स), वीवीएस लक्ष्मण (225 इनिंग्स), सुनील गावस्कर (225 इनिंग्स), सौरव गांगुली (188 इनिंग्स), दिलीप वेंगसरकर (185 इनिंग्स), कपिल देव (184 इनिंग्स), वीरेंद्र सहवाग (178 इनिंग्स), अनिल कुंबले (173 इनिंग्स) और गुंडप्पा विश्वनाथ (155 इनिंग्स) ने हासिल किया था.
- सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रन बनाकर जैक लीच का दूसरा शिकार बनें. बता दें कि शर्मा ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सातवां शतक लगाया.
- शर्मा के अलावा लिए टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आज 67 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर की यह 23वीं अर्धशतकीय पारी रही.
- मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. अजहरुद्दीन ने टेस्ट क्रिकेट में 6215 रन बनाए हैं. वहीं पुजारा के नाम अब 6220 रन हो गया है.
- रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सभी प्रारूप में शतक लगाए हैं.
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं अजिंक्य रहाणे. रहाणे के नाम फिलहाल 1051 रन दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में Rohit Sharma की आतिशी बल्लेबाजी, टेस्ट क्रिकेट करियर का लगाया 7वां शतक
बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन हैं. शर्मा जहां 231 गेंद में 18 चौके एवं दो छक्के की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए. वहीं गिल तीन गेंद में शून्य, चेतेश्वर पुजारा 58 गेंद में 21, विराट कोहली पांच गेंद में शून्य, अजिंक्य रहाणे 149 गेंद में नौ चौके की मदद से 67 और रविचंद्रन अश्विन 19 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.