Ind vs Eng 2nd T20I 2021: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम, बतौर कप्तान 12000 रन बनाने वाले बनें दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 17 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 17 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले यह खास कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक 15440 रन बनाए हैं. बता दें कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में फिलहाल 31 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली के बल्ले से अगर 28 रन और निकलते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. खबर लिखे जानें तक कोहली के नाम फिलहाल 2972 रन दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd T20I 2021: टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी, जीत के लिए मिला 165 रनों का लक्ष्य
बात करें दूसरे T20 मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान कप्तान विराट कोहली 31 गेंद में 44 और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 10 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 42 गेंद में 46 रनों की जरूरत है.