IND vs ENG 2nd Semi Final Live Score Update: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, गुयाना में बारिश रुकी; टॉस में देरी
गुयाना (Photo Credits: Twitter)

IND vs ENG 2nd Semi-Final: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, गुयाना में बारिश रुक गई है. हालांकि, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. फिलहाल पिच पर कवर्स मौजूद हैं. वहीं स्टैंड में भी बेहद कम लोग मौजूद हैं. टॉस देरी से होगा.