Ind vs Eng 1st Test match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड द्वारा मिले 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 104 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में मिली हार के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle):
Well played England. Toughest opposition at home in 3 years.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 9, 2021
माइकल वॉगन (Michael Vaughan):
To hammer India in India is an incredible performance ... 227 run victory ... This team are onto something potentially very special this year ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 9, 2021
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen):
India , yaad hai maine pehele hi chetawani di thi ke itna jasn na manaye jab aapne Australia ko unke ghar pe haraya tha 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 9, 2021
चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है. रूट ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 377 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और दो छक्के की मदद से 218 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरी पारी में भी 32 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से 40 महत्वपूर्ण रन बनाए.