Ind vs Eng 1st Test Day 2: जसप्रीत बुमराह के इस सटीक यॉर्कर का जवाब नहीं, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित
बेन स्टोक्स और जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India Vs England) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में 218 रनों की उम्दा बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली. रूट ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 377 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और दो छक्के लगाए.

कप्तान जो रूट के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डोम सिबली (87) और उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (82) ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली. मैच के दौरान 92वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स आउट होने से बाल-बाल बच गए. दरअसल भारत के लिए 92वां ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने सटीक यॉर्कर डाली जो स्टोक्स को छकाती हुई उनके पैरों के बीच से सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: फिर पुराने रंग में नजर आए Rishabh Pant, देखें कैसे मैदान में Washington Sundar की ली चुटकी

बुमराह के इस शानदार गेंद को देख मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स भी चकित रह गए. स्टोक्स ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों का सामना कर 10 चौके एवं तीन छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोक्स का विकेट स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने चटकाया. नदीम की गेंद पर स्टोक्स बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद सीमारेखा के पास खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में समां गई.