Ind vs Eng 1st Test 2021: कुलदीप यादव को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, ट्विटर पर ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
कुलदीप यादव (Photo Credits: Instagram/kuldeep_18)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर कानपुर (Kanpur) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम में उन्हें चुना तो गया, लेकिन उन्हें मैदान में उतरने का मौका एक बार भी नहीं मिला. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट मैच में शामिल नहीं किए जानें के बाद ट्विटर पर जबदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस प्रकार हैं-

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle):

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif):

संबित बल (Sambit Bal):

रौनक कपूर (Raunak Kapoor):

विक्रांत गुप्ता (Vikrant Gupta):

आशीष मगोत्रा (Ashish Magotra):

कुलदीप यादव को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह:

बता दें कि कुलदीप यादव ने देश के लिए अबतक छह टेस्ट मैच खेलते हुए 10 पारियों में 24.1 की एवरेज से 24 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो बार चार और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन खर्च कर पांच विकेट है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए अबतक 61 वनडे मैच खेलते हुए 59 पारियों में 105 और 21 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 20 पारियों में 39 विकेट लिए हैं. यादव के नाम आईपीएल में 45 मैच खेलते हुए 43 पारियों में 40 सफलता दर्ज है.