Ind vs Eng 1st Test Day 5: चेन्नई में आज चला चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का बल्ला, तो इन बड़े खिलाड़ियों के टूटेंगे रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में अगर आज मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का बल्ला चलता है तो दोनों खिलाड़ी कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं
Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में अगर आज मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चलता है तो दोनों खिलाड़ी कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अगर आज 40 रन और निकलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), रोहन कन्हाई (6227) और माइकल हसी (6235) को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर आज 51 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ी रॉस टेलर (7379) को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 99 मैच खेलते हुए 147 पारियों में 45.0 की एवरेज से 6215 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. वहीं रोहन कन्हाई (Rohan Kanhai) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 137 पारियों में 6227 रन बनाए हैं. कन्हाई के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 79 मैच खेलते हुए 137 पारियों में 51.5 की एवरेज से 6235 रन बनाए हैं. हसी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. वहीं रॉस टेलर (Ross Taylor) ने किवी टीम के लिए अबतक 105 टेस्ट मैच खेलते हुए 183 पारियों में 7379 रन बनाए हैं. टेलर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है.
बात करें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो इन दोनों खिलाड़ियों ने अबतक टीम इंडिया के लिए क्रमशः 6196 और 7329 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 18 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है, वहीं कोहली ने 27 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं.