IND vs ENG 1st Test: मैच से पहले टीम इंडिया के विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
विराट कोहली (Photo: IANS)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी है. इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 14 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका हैं. टीम इंडिया की निगाहें इस बार सीरीज जीतने पर टिकी होंगी. इस बीच विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया हैं. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे लिए इंग्लैंड में टेस्ट मैच या सीरीज जीतना ज्यादा मायने रखता है. मेरे लिए ये बातें मेरे करियर का किस्सा या मेरे करियर में मील के पत्थर नहीं हैं. बता दें कि किंग कोहली ने इस बात से इनकार नहीं किया कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना टीम के लिए बहुत मायने रखता है. आखिरी बार 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को अपने ही मैदानों में हराया था.

विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया ने पहले भी इंग्लैंड को हराया है और मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा. अगर आप एक टेस्ट मैच हार भी रहे हो, तब भी मैं चाहूँगा कि जीत के लिए जाया जाए. बता दें कि इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड को हराना आसान नहीं हैं. वहां की ग्रीन पिचों पर गेंद उछाल लेती है और तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होगा.

मुकाबले के एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. भारत के बल्लेबाज केएल राहुल इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. पहले अभ्यास मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था.

भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवाला