Ind vs Eng 1st Test 2021: दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बुरी तरह से किया ट्रोल
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फ्लॉप रहे. शर्मा दूसरी पारी में महज 12 रन बनाकर इंग्लिश फिरकी गेंदबाज जैक लीच का शिकार बनें. शर्मा ने दूसरी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.
Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्लॉप रहे. शर्मा दूसरी पारी में महज 12 रन बनाकर इंग्लिश फिरकी गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) का शिकार बनें. शर्मा ने दूसरी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया. शर्मा को लीच ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी पारी में लगातार शर्मा के फ्लॉप होने के बाद क्रिकेट फैंस उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट मैच में मिलना चाहिए मौका:
मीम बनाने लायक है:
दिल टूट जाना:
बात करें चेन्नई टेस्ट के बारे में तो मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं टीम इंडिया ने मेहमान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 37 गेंद में एक चौका की मदद से 15 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 60 गेंद में चार चौके की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए अब भी 362 रनों की जरूरत है.