Ind vs Eng 1st Test 2021: केविन पीटरसन ने टीम इंडिया पर कसा तंज, कहा- याद नहीं मैंने पहले ही चेतावनी दी थी ऑस्ट्रेलिया मिली जीत का इतना जश्न न मनाएं

मेहमान टीम इंग्लैंड ने टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट में 227 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ही इंग्लिश गेंदबाजों का दूसरी पारी में कुछ देर सामना कर पाए.

केविन पीटरसन (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Eng 1st Test match 2021: मेहमान टीम इंग्लैंड ने टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में 227 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ही इंग्लिश गेंदबाजों का दूसरी पारी में कुछ देर सामना कर पाए. कोहली ने जहां दूसरी पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, वहीं गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की मिली इस साहसिक जीत के बाद मेहमान टीम की चारो तरफ खुब प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को चेताया भी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडिया, याद नहीं मैंने पहले ही चेतावनी दी थी की इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.'

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: इंग्लैंड की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात

बता दें कि चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोए रूट (Joe Root) इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. रूट की अगुवाई में अबतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 26 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है.

जोए रूट से पहले इंग्लैंड (England) के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड माइकल वॉगन (Michael Vaughan) के नाम था. वॉगन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 51 मैचों में 26 सफलता प्राप्त की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\